कवर्धा विशेषक्राइम सेल

पंचायत चुनावी रंजिश में भाई बना भाई का दुश्मन, ईंट और दांत से किया हमला — आरोपी गिरफ्तार


कवर्धा | पंचायत चुनाव के दौरान उपजे विवाद ने कबीरधाम जिले में एक परिवार को हिंसा की आग में झोंक दिया। थाना कुण्डा क्षेत्र के ग्राम नरौली में दो सगे भाइयों के बीच चुनावी रंजिश इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी को कुण्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नरौली निवासी अंतु मेहर (उम्र 49 वर्ष) 4 फरवरी की रात अपने घर में था, तभी उसका छोटा भाई संतोष मेहर (उम्र 39 वर्ष) शराब के नशे में वहां पहुंचा। पंचायत चुनाव से जुड़ी पुरानी बात को लेकर दोनों भाइयों में बहस होने लगी, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई।

आरोपी संतोष ने गाली-गलौच करते हुए पहले तो हाथ मुक्कों से हमला किया और फिर पास पड़ी ईंट से प्रहार कर बड़े भाई को लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं, उसने बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली को दांत से काट लिया और जान से मारने की धमकी भी दी। घायल अंतु मेहर को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया गया। चिकित्सकीय परीक्षण में चोट को गंभीर पाते हुए धारा 118(2) बीएनएस को प्रकरण में जोड़ा गया।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल, तथा एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश प्रधान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की पतासाजी शुरू की और 8 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(3), एवं 118(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading