कवर्धा विशेषक्राइम सेल

कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई – दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

10.940 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त

कबीरधाम पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10.940 किलोग्राम गांजा, एक टीव्हीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल और दो मोबाइल सहित कुल ₹1,70,000 मूल्य की सामग्री जप्त की गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में की गई। एसडीओपी कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं थाना प्रभारी चिल्फी उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में चिल्फी पुलिस ने यह सफलता हासिल की।

गिरफ्तार आरोपी

  1. शाहिद शा पिता महबूब शा (उम्र 34 वर्ष) – निवासी रामनगर पाठक वार्ड, नरसिंहपुर (म.प्र.)
  2. मोनिश खान पिता रियाज खान (उम्र 21 वर्ष) – निवासी ग्राम छिंडी तामिया, छिंदवाड़ा (म.प्र.)

सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

कबीरधाम पुलिस द्वारा प्रदेश में नशे के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 06.02.2025 को थाना चिल्फी पुलिस को सूचना मिली कि एक काले-नीले रंग की टीव्हीएस मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति गांजा लेकर जबलपुर की ओर जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में NH-30 आबकारी चेक पोस्ट पर बैरिकेडिंग कर सघन वाहन चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान, मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो संदिग्ध व्यक्ति टीव्हीएस मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की।

गांजा बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

पुलिस द्वारा जब वाहन की तलाशी ली गई, तो बीच में रखे हरे रंग के बैग में दो पैकेट में टेप से लिपटा हुआ 10.940 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के पास से एक टीव्हीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन भी जप्त किए गए।

आरोपियों के खिलाफ थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 06/25, धारा 20(ख)(ii)(ख) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। विवेचना उपरांत आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

बरामद संपत्ति का विवरण

  1. गांजा – 10.940 किलोग्राम
  2. मोटरसाइकिल (टीव्हीएस स्टार सिटी) – ₹1,20,000
  3. दो मोबाइल फोन – ₹50,000
  4. कुल बरामद संपत्ति – ₹1,70,000

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक उमाशंकर राठौर, सउनि बीरबल साहू, आरक्षक जितेन्द्र चंद्रवंशी, पप्पू पनागर, अमन वाहने, संतोष साहू एवं पंकज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कबीरधाम पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Subscribe