भोरमदेव पदयात्रा 14 जुलाई को: आस्था, संस्कृति और जनभागीदारी का होगा अद्भुत संगम

📍 कवर्धा, छत्तीसगढ़ | 7 जुलाई 2025
पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार, 14 जुलाई को कवर्धा जिले में आस्था और संस्कृति का भव्य मिलन देखने को मिलेगा। बुढ़ामहादेव मंदिर से प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर तक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी की अध्यक्षता में एक विशेष समन्वय बैठक आयोजित की गई।
🌿 चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी बोले: “पदयात्रा बनेगी सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक”
बैठक में श्री चंद्रवंशी ने कहा कि यह पदयात्रा न केवल धार्मिक आस्था का आयोजन है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक परंपरा और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का भी अवसर है। उन्होंने बताया कि पदयात्रा सुबह 7:00 बजे बूढ़ा महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर भोरमदेव मंदिर तक जाएगी।
📌 प्राचार्यों, मंदिर समितियों व सामाजिक संगठनों को सौंपे जिम्मेदारियां
बैठक में शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता, मंदिर समिति के सदस्य और स्कूल प्राचार्य उपस्थित रहे। नपाध्यक्ष ने सभी शासकीय व निजी स्कूलों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को पदयात्रा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें। साथ ही, छात्रों की वापसी के लिए स्कूल बसों की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
📣 जनता से अपील: आइए, इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें
नगर पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों, युवाओं, महिला मंडलों, धार्मिक संगठनों, स्कूल-कॉलेज के छात्रों और सामाजिक संस्थाओं से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस पदयात्रा में शामिल होकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाएं। उन्होंने कहा, “इस आयोजन से हम अपनी संस्कृति को सहेजते हुए जनमानस में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक सौहार्द का संदेश दे सकते हैं।”
✅ व्यवस्थाओं का खाका तैयार: रहेगी हर सुविधा
पदयात्रा को व्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने हेतु जल सेवा, प्राथमिक चिकित्सा, स्वच्छता, विश्राम स्थल और मार्ग सज्जा जैसी सभी व्यवस्थाएं नगर पालिका द्वारा सुनिश्चित की जा रही हैं। आयोजन में सुरक्षा और सहयोग के लिए स्वयंसेवकों की भी तैनाती की जाएगी।
👥 बैठक में रहे ये प्रमुख उपस्थित
इस बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, सभापतिगण, पार्षदगण, जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राइवेट स्कूल संघ के जिलाध्यक्ष अश्वनी श्रीवास, सीबीएसई स्कूल संघ अध्यक्ष आदित्य चंद्रवंशी, पवन देवांगन, रामशरण चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पदयात्रा को सफल बनाने हेतु अपने-अपने सुझाव दिए।
🔔 नोट करें दिनांक और समय
🗓️ तारीख: 14 जुलाई 2025 (सावन का प्रथम सोमवार)
🕖 समय: प्रातः 7:00 बजे
📍 स्थान: प्रस्थान – बुढ़ा महादेव मंदिर → समापन – भोरमदेव मंदिर