पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्रों को विकास की सौगात, विधायक भावना बोहरा ने ₹14.58 करोड़ की 3 सड़कों का किया भूमिपूजन

कवर्धा। पंडरिया विधानसभा के आदिवासी बहुल्य वनांचल क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूती देते हुए विधायक भावना बोहरा ने ग्राम पाढ़ी और भाकुर में कुल ₹14 करोड़ 58 लाख 5 हजार की लागत से बनने वाली तीन सड़क निर्माण परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को सुगम, सुरक्षित और सालभर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम पाढ़ी में पंडरिया से बकेला तक 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण ₹9 करोड़ 52 लाख 35 हजार की लागत से किया जाएगा। वहीं ग्राम भाकुर में सेंदुरखार से छिंदीडीह तक 10.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण ₹3 करोड़ 38 लाख 90 हजार की लागत से होगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पंडरीपानी से बाकी बोदरी (पंडरिया) तक 2.30 किलोमीटर सड़क का निर्माण ₹1 करोड़ 67 लाख 25 हजार की लागत से किया जाएगा।
विधायक भावना बोहरा ने बताया कि वर्तमान में पंडरिया विधानसभा में लगभग 350 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे आने वाले समय में ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।

इन सड़कों के निर्माण से मोतिमपुर पाढ़ी, गांगपुर, गौरकापा, खैरझिटी पुराना, लिम्हईपुर, देवसरा, बकेला, भाकुर, तेलियापानी धोबे, जखनाडीह, छिंदीडीह, पंडरीपानी और बाकी बोदरी सहित आसपास के गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि सड़क निर्माण केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता में वनांचल और आदिवासी क्षेत्रों का विकास सर्वोपरि है और भाजपा की विकासपरक सोच का परिणाम है कि दूरस्थ अंचल भी अब मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष नंदिनी साहू, जिला पंचायत सदस्य दीपा ध्रुवे व पूर्णिमा साहू, मंडल अध्यक्ष रविश सिंह ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



