भोरमदेव महोत्सव 26-27 मार्च को: कलेक्टर गोपाल वर्मा ने ली तैयारियों की बैठक

कवर्धा। जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में भोरमदेव महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन 26 और 27 मार्च 2025 को होगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
महोत्सव की भव्य तैयारियां:
कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि आयोजन को व्यवस्थित और आकर्षक बनाने के लिए सभी विभाग समय पर अपनी तैयारियां पूरी करें। विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई और चिकित्सा सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
मुख्य आकर्षण:
- छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और रीति-रिवाजों का प्रदर्शन
- बॉलीवुड संगीत कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
- बाबा भोरमदेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भव्य आरती
- विशाल भक्तिमय एवं सांस्कृतिक मंच
सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था:
डीएसपी कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि महोत्सव में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। परिवहन और पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नगरपालिका और ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदारी दी गई।
प्रचार-प्रसार पर जोर:
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने सुझाव दिया कि महोत्सव का प्रचार कवर्धा के साथ-साथ आसपास के जिलों और प्रदेशभर में किया जाए ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इसमें शामिल हो सकें।
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व:
भोरमदेव महोत्सव छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है। प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु बाबा भोरमदेव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जिससे यह आयोजन प्रदेशभर में विशेष महत्व रखता है।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
बैठक में अपर कलेक्टर विनय पोयाम, बोड़ला एसडीएम सुश्री रूचि शार्दुल, तहसीलदार सुश्री राजश्री पाण्डेय, राजेन्द्र सांखला, रामप्रसाद बघेल, मोहन ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।