
कवर्धा। जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है। तड़के सुबह कुकदूर थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब बरामद करने के बाद अब चिल्फी थाना पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।
गुप्त सूचना पर दबिश, कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर कबीरधाम पुलिस ने चिल्फी थाना क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच की। इसी दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने मौके पर वाहन चालक और हेल्पर को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।