
कवर्धा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को अवैध रूप से शराब वितरण करने की तैयारी को कबीरधाम पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही 40 पेटी अवैध देसी शराब को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
चुनाव के मद्देनजर कबीरधाम जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसके तहत पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना कुकदूर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बोलेरो वाहन के माध्यम से मध्यप्रदेश में निर्मित अवैध शराब छत्तीसगढ़ लाई जा रही है।
सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम तेलियानानी लेदरा-चिंयाडाड रोड पर नाकाबंदी की। देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन (क्रमांक CG 10 P 6651) को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका और चालक को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपी का कबूलनामा
पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम पियूष कुमार पिता चंदूलाल महोबे (उम्र 22 वर्ष), निवासी करौंदाटोला खाती, थाना अमरकंटक, जिला अनुपपुर (म.प्र.) बताया। उसने स्वीकार किया कि सोनू (निवासी गोपालपुर, थाना बजाग, म.प्र.) ने उसे यह 40 पेटी शराब दी थी और इसके परिवहन के लिए ₹15,000 में सौदा तय हुआ था।
कुल जब्ती ₹6 लाख
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 40 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित देसी प्लेन शराब पाई गई, जिसके संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
जब्त संपत्ति:
- 40 पेटी अवैध शराब – ₹2,00,000
- बोलेरो वाहन – ₹4,00,000
- कुल जब्ती – ₹6,00,000
चुनाव को देखते हुए सख्त निगरानी
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य, सउनि. कुमार मंगलम एवं आरक्षक दूजराम सिंद्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।