व्हाइट हाउस के करीब बड़ा विमान हादसा: लैंडिंग के दौरान यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर की टक्कर

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. में एक गंभीर विमान हादसा हुआ है। बुधवार रात लगभग 9 बजे, रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक यात्री विमान की टक्कर सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से हो गई। यह दुर्घटना व्हाइट हाउस से मात्र 4.8 किलोमीटर की दूरी पर हुई।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब विचिटा, कंसास से आ रहा एक बॉम्बार्डियर CRJ-701 ट्विन-इंजन विमान एयरपोर्ट के रनवे के पास पहुंचते समय एक सैन्य ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस टक्कर के बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोक दी गई हैं।
हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। कानून प्रवर्तन एजेंसियां जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटी हैं। हालांकि, अब तक हताहतों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, “कृपया आज शाम को रीगन हवाई अड्डे के पास हवा में विमान की टक्कर से जुड़े लोगों के लिए प्रार्थना करें। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, लेकिन फिलहाल हम बेहतरी की उम्मीद करें।”
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इस घटना की जानकारी दी गई है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। विमान के रेडियो ट्रांसपोंडर डेटा के अनुसार, विमान 400 फीट की ऊंचाई पर और लगभग 140 मील प्रति घंटे की गति से एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था, जब यह हादसा हुआ।
यह क्षेत्र दुनिया के सबसे अधिक नियंत्रित और निगरानी वाले हवाई क्षेत्रों में से एक है, जहां इस प्रकार की घटना सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े करती है। जांच एजेंसियां हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।