CBI की बड़ी कार्रवाई: PSC घोटाले में टामन सिंह सोनवानी के साले और उसकी पत्नी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में PSC घोटाले को लेकर CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। CGPSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उनकी पत्नी झगीता जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की।
1.50 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप
जांच के दौरान सामने आया कि देवेंद्र जोशी और झगीता जोशी ने 9 बेरोजगार युवाओं से करीब 1.50 करोड़ रुपये ठगे। आरोपियों ने खुद को बड़े अधिकारियों का करीबी बताकर PSC में विशेष अनुशंसा के तहत नौकरी दिलाने का वादा किया और बेरोजगारों को झांसे में लिया।
इसके बाद फर्जी नियुक्ति प्रमाणपत्र देकर उनसे मोटी रकम वसूली गई। कई पीड़ितों को जब नौकरी नहीं मिली, तब उन्होंने इस ठगी की शिकायत की, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।
CBI की जांच में हुआ खुलासा
CBI द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में आरोपियों की ठगी के तरीके और पैसों के लेन-देन की जानकारी मिली। जांच एजेंसी को यह भी शक है कि इस घोटाले में और भी कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।
PSC घोटाले में पहले से जेल में हैं टामन सिंह सोनवानी
गौरतलब है कि CGPSC घोटाले में पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पहले से ही जेल में बंद हैं। उनके कार्यकाल में PSC भर्ती प्रक्रिया को लेकर कई अनियमितताओं की शिकायतें आई थीं, जिसके बाद CBI ने जांच शुरू की थी।
आगे की कार्रवाई
CBI की टीम देवेंद्र जोशी और झगीता जोशी से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस ठगी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और कितने बेरोजगारों को ठगा गया है।