3 करोड़ का अवैध सोना जब्त, कवर्धा बाजार में सोना खपाने का संदेह

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 8.40 लाख रुपये नगद जब्त किए हैं। यह कार्रवाई थाना कवर्धा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
नाकेबंदी में पकड़ा गया सोना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिना वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में सोना लेकर जा रहे हैं। इस पर थाना कवर्धा पुलिस ने एक वाहन को रोका, जिसमें उमाशंकर साहू (निवासी भगत चौक, टिकरापारा, रायपुर) और जावेद जिवानी (निवासी फव्वारा चौक, बैरन बाजार, रायपुर) सवार थे। पूछताछ में उन्होंने गाड़ी में 4 किलो सोना होने की बात कबूली।
पुलिस ने जब थाने में लाकर गहन तलाशी ली तो इनके कब्जे से 4000.700 ग्राम (4 किलो 700 ग्राम) सोने के आभूषण बरामद हुए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा 8.40 लाख रुपये नकद और एक कार भी जब्त की गई है।
वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके आरोपी
जब पुलिस ने दोनों आरोपियों से सोने के बिल और वैध दस्तावेज मांगे, तो वे कोई भी प्रामाणिक दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 के तहत केस दर्ज कर लिया।
आयकर और GST विभाग को दी गई सूचना
पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग और राज्य कर (GST) विभाग को भी भेज दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह मामला अघोषित संपत्ति, कर चोरी या हवाला कारोबार से तो नहीं जुड़ा हुआ है।
क्या कवर्धा में खपाने की थी तैयारी?
इतनी बड़ी मात्रा में अवैध सोने की बरामदगी के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस सोने को कवर्धा के स्थानीय बाजार में खपाने की योजना थी? क्या पहले भी ऐसे अवैध सोने की तस्करी हो चुकी है? यह जांच का विषय है।