पंडरिया-पांडातराई में कार्यकर्ता सम्मेलन: विधायक भावना बोहरा बोलीं— ‘ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जनता तैयार’

कवर्धा। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा का चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी क्रम में नगर पालिका पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर भाजपा की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।
‘भाजपा के सुशासन से क्षेत्र में विकास संभव’— विधायक भावना बोहरा

भावना बोहरा ने कहा, “भाजपा सरकार के सुशासन और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही पंडरिया एवं पांडातराई नगर का विकास संभव हो रहा है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं को ‘ट्रिपल इंजन’ की भाजपा सरकार (केंद्र, राज्य और अब नगरीय निकाय में भाजपा शासन) बनाने के लिए मेहनत करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पंडरिया और पांडातराई में विकास कार्यों को गति मिली है। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग हरिनाला पुल और बाईपास निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, साथ ही अधोसंरचना विकास के लिए 22 करोड़ से अधिक की स्वीकृति मिल चुकी है।

‘भाजपा सरकार ने हर वर्ग को लाभ दिया’
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, जिनमें शामिल हैं:
- महतारी वंदन योजना – महिलाओं को 12,000 रुपये वार्षिक सहायता
- प्रधानमंत्री आवास योजना – पक्के मकानों की सौगात
- धान खरीदी – 3,100 रुपये प्रति क्विंटल
- भूमिहीन किसानों को 10,000 रुपये वार्षिक सहायता
- निःशुल्क एंबुलेंस सेवा – हजारों परिवारों को राहत
- महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए 4 अतिरिक्त बसें – 8 मार्च से सेवा प्रारंभ
- लक्ष्य निःशुल्क कोचिंग योजना – युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम
‘भाजपा का अटल संकल्प पत्र विकास का रोडमैप’

उन्होंने कहा कि भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए ‘अटल संकल्प पत्र’ जारी किया है, जिसमें शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्ट्रीट वेंडर्स के लिए आर्थिक सहायता, अधोसंरचना विकास और रोजगार के अवसरों पर विशेष जोर दिया गया है।
‘कमल का बटन दबाएं, भाजपा की जीत सुनिश्चित करें’
पंडरिया नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा जनविरोधी रही हैं। पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने जनहित की अनदेखी की, लेकिन अब जनता भाजपा की ओर देख रही है। उन्होंने 11 फरवरी को भाजपा प्रत्याशियों को जिताने और कमल के निशान पर बटन दबाने की अपील की।
इस सम्मेलन में कबीरधाम जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, भाजपा पदाधिकारी, वरिष्ठजन, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।