
कवर्धा। सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स को पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां एसपी धर्मेंद्र सिंह ने वालंटियर्स के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी सामाजिक सेवा कार्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
यातायात नियमों की जागरूकता बढ़ाने में निभाई अहम भूमिका
नेहरू युवा केंद्र के ‘माय भारत’ वालंटियर्स ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों में भाग लिया और आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित यात्रा के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सौरभ निषाद सहित कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।