कवर्धा विशेष

“कैंसर से बचाव ही सर्वोत्तम उपचार” – जागरूकता कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बताए बचाव के उपाय

कवर्धा। जिला चिकित्सालय के ओपीडी हॉल में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज के मार्गदर्शन में सिविल सर्जन डॉ. केशव ध्रुव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. जितेन्द्र वर्मा (आरएमओ), डॉ. हर्षित टुवानी (एनसीडी कैंसर जिला नोडल अधिकारी), डॉ. अर्पित यादव (शल्य रोग विशेषज्ञ), डॉ. अनामिका पटेल, डॉ. रोशनी पटेल (दंत रोग विशेषज्ञ) और रेडक्रॉस राज्य प्रतिनिधि बालाराम साहू सहित कई चिकित्सा विशेषज्ञों ने कैंसर के लक्षण, बचाव और उपचार पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

“कैंसर जागरूकता बेहद जरूरी” – डॉ. केशव ध्रुव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. केशव ध्रुव ने कहा कि,
“हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है ताकि इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। कैंसर मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है, और इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए रोकथाम और समय पर उपचार बेहद जरूरी है।”

प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का इलाज संभव – विशेषज्ञों की राय

  • डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि अगर कैंसर का इलाज शुरुआती चरण में शुरू कर दिया जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है, लेकिन अधिकतर लोग इसके लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे बीमारी गंभीर हो जाती है।
  • डॉ. हर्षित टुवानी ने बताया कि कबीरधाम जिला चिकित्सालय में कीमोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध है और अब तक 27 मरीजों को 60 से अधिक कीमोथैरेपी सत्र दिए जा चुके हैं
  • डॉ. अर्पित यादव ने स्तन कैंसर के लक्षण, शरीर में होने वाले बदलाव और गांठों की समय पर जांच के महत्व पर प्रकाश डाला।
  • डॉ. अनामिका पटेल और डॉ. रोशनी पटेल ने महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल और मुख कैंसर पर जानकारी दी।

नर्सिंग छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से दी जानकारी

स्व. सुधादेवी नर्सिंग कॉलेज‘ की छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से मुख कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, फेफड़े का कैंसर और ब्लड कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय बताए। जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया

कैंसर से बचाव के महत्वपूर्ण उपाय

तंबाकू और शराब का सेवन न करें।
स्वस्थ आहार अपनाएं – फल, सब्जियां और साबुत अनाज का सेवन करें।
नियमित व्यायाम करें और सक्रिय जीवनशैली अपनाएं।
समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराएं, विशेष रूप से यदि परिवार में कैंसर का इतिहास हो।
सूरज की हानिकारक किरणों से बचें और सनस्क्रीन का उपयोग करें।

कैंसर जागरूकता अभियान को मिला समर्थन

कार्यक्रम में श्री गणेश साहू ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कैंसर का इलाज कराकर स्वस्थ जीवन प्राप्त किया। सभी उपस्थित लोगों ने कैंसर जागरूकता को बढ़ाने और इसके रोकथाम के उपायों को अपनाने की प्रतिबद्धता जताई

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading