कवर्धा विशेषछत्तीसगढ़ प्रादेशिकहाईलाइट्स

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में उठाया प्रदेश की जनसमस्याओं का मुद्दा, शराब दुकानों, बिजली आपूर्ति और विद्यालय स्थापना पर मांगा जवाब

रायपुर/कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने जनहित से जुड़े गंभीर मुद्दों पर जोरदार तरीके से अपनी आवाज उठाई। उन्होंने प्रदेश में संचालित शराब दुकानों, अव्यवस्थित विद्युत आपूर्ति, और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में शासकीय विद्यालयों की स्थापना एवं उन्नयन के विषयों पर सदन में प्रश्न किए।


❖ प्रदेश में शराब दुकानों की स्थिति को लेकर मांगा विवरण

विधायक भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से पूछा कि राज्य में देशी और विदेशी शराब दुकानों की कुल संख्या कितनी है, और इनमें से कितनी दुकानें शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, धार्मिक स्थलों एवं राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों के पास संचालित हो रही हैं? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या इन दुकानों की स्थापना के लिए कोई स्पष्ट दिशानिर्देश या मानक तय किए गए हैं?

मुख्यमंत्री ने उत्तर में बताया कि प्रदेश में कुल 676 शराब दुकानें संचालित हैं, जिनमें

  • 161 देशी
  • 179 कंपोजिट देशी
  • 200 विदेशी
  • 105 कंपोजिट विदेशी
  • और 31 प्रीमियम मदिरा दुकानें शामिल हैं।

सभी दुकानें छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत सामान्य प्रयुक्ति नियमों के अनुरूप आपत्तिरहित स्थलों पर स्थापित हैं।


बिजली आपूर्ति बाधा पर मांगा समाधान का रोडमैप

पंडरिया विधायक ने बिजली संकट को लेकर भी सदन में चिंता जाहिर की और पूछा कि अक्सर होने वाली बिजली कटौती के क्या कारण हैं? क्या विभाग में तकनीकी और मैदानी कर्मचारियों की कमी इसका प्रमुख कारण है?

मुख्यमंत्री श्री साय ने जानकारी दी कि बिजली आपूर्ति में व्यवधान का मुख्य कारण

  • मानसून के दौरान उपकरणों की खराबी,
  • इंसुलेटर या जम्पर का टूटना,
  • तेज आंधी-तूफान से लाईनों पर पेड़ या बैनर गिरना,
  • वाहनों द्वारा पोल से टकराने के कारण नुकसान तथा
  • बाढ़ग्रस्त इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से लाईनें बंद करना है।

अप्रैल 2025 की स्थिति में बिजली विभाग में 12,317 स्वीकृत पदों में से 5,747 पर नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि 6,570 रिक्त पदों के विरुद्ध बाहरी स्त्रोत से 7,415 कर्मचारी नियोजित किए गए हैं। विभाग अतिरिक्त कर्मचारियों की स्वीकृति हेतु आवश्यक प्रस्तावों पर कार्य कर रहा है।


❖ पंडरिया में स्कूलों की स्थिति पर रखी बात

विधायक बोहरा ने यह भी जानना चाहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में विगत डेढ़ वर्षों में कितने नए विद्यालय खोले गए और कितनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है? साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भी सवाल किया।

मुख्यमंत्री के जवाब के अनुसार:

  • पिछले डेढ़ वर्षों में पंडरिया क्षेत्र में नए प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।
  • वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट में स्वीकृत 06 शालाएं निर्माणाधीन हैं, जबकि कुछ का कार्य अभी आरंभ नहीं हो सका है।
  • विगत डेढ़ वर्षों में प्रदेशभर में कुल 3,371 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, जिनमें
    • 2,638 सहायक शिक्षक,
    • 686 शिक्षक,
    • 19 व्याख्याता (गणित), और
    • 27 व्याख्याता (भौतिकी) शामिल हैं।

◼︎ जनहित के मुद्दों पर प्रभावी हस्तक्षेप

पंडरिया विधायक भावना बोहरा का यह रुख दर्शाता है कि वे विधानसभा में अपने क्षेत्र की आवाज बुलंद तरीके से उठा रही हैं। शिक्षा, बिजली और शराब नीति जैसे संवेदनशील मुद्दों पर पूछे गए उनके प्रश्नों ने न केवल स्थानीय जनसमस्याओं को उजागर किया, बल्कि सरकार को जवाबदेह बनाने का भी प्रयास किया


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading