मां ने तोड़ी ममता की डोर… चिल्फी घाटी स्थित हनुमान मंदिर के पास फेंकी नवजात, घाटी में रोती रही मासूम, पुलिस ने बचाई जान

कवर्धा। यह खबर दिल को चीर देने वाली है… जिस मां की गोद सबसे सुरक्षित मानी जाती है, उसी मां ने अपनी कली को रात के अंधेरे और सुनसान घाटी में मौत के हवाले कर दिया। गुरुवार रात करीब 9 बजे चिल्फी थाना पुलिस को सूचना मिली कि घाटी स्थित हनुमान मंदिर के पास एक नवजात बच्ची को छोड़ दिया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर दौड़ी। साल्हेवारा के दो युवकों की मदद से रोती-सिसकती मासूम को गोद में उठाकर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। नवजात को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बेहतर देखभाल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
चाइल्ड केयर यूनिट को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। बच्ची फिलहाल स्वस्थ है और अस्पताल में विशेष देखरेख में है।
पुलिस अब उस निर्दयी मां की तलाश में है, जिसने जन्म देने के बाद रिश्तों की सारी हदें तोड़ते हुए मासूम को मंदिर के आंगन में तड़पने के लिए छोड़ दिया।