कवर्धा विशेषचर्चा में हैछत्तीसगढ़ प्रादेशिकहाईलाइट्स

छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए 151 किलोमीटर कांवर यात्रा पर निकलेंगी विधायक भावना बोहरा

— 21 जुलाई को सुबह 9:30 बजे अमरकंटक से आरंभ होगी पदयात्रा, डोंगरिया महादेव और भोरमदेव महादेव में करेंगी जलाभिषेक

कवर्धा | श्रावण मास के पावन अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने इस वर्ष एक विशेष धार्मिक और जनहितकारी संकल्प लिया है। वे आगामी 21 जुलाई 2025, सोमवार को सुबह 9:30 बजे अमरकंटक स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात नर्मदा जल लेकर 151 किलोमीटर लंबी कांवर यात्रा पर निकलेंगी।

यह यात्रा डोंगरिया महादेव और भोरमदेव महादेव मंदिर में जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी। इस यात्रा का उद्देश्य है पंडरिया विधानसभा, कबीरधाम जिला और संपूर्ण छत्तीसगढ़ के परिवारजनों की सुख-समृद्धि और खुशहाली हेतु प्रभु भोलेनाथ से प्रार्थना करना।

आस्था और प्रेरणा की पदयात्रा

भावना बोहरा ने कहा कि श्रावण मास में “हर-हर महादेव” की गूंज के साथ श्रद्धालु महादेव को जल चढ़ाने के लिए कांवर यात्रा करते हैं। उसी परंपरा, आस्था और विश्वास से प्रेरित होकर वे भी इस वर्ष यह पवित्र यात्रा कर रही हैं। यह केवल एक धार्मिक पदयात्रा नहीं, बल्कि प्रदेश की शांति, प्रगति और कल्याण की कामना से जुड़ी सामूहिक साधना है।

जनता से सहभागिता की अपील

विधायक बोहरा ने कहा कि यह यात्रा छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए है और जो भी कांवर यात्री इस पुण्य यात्रा में उनके साथ सहभागी बनना चाहते हैं, उनका स्वागत है। यह यात्रा श्रद्धा, भक्ति और जनभावना का संगम है।

जनसमर्पण और संकल्प की मिसाल

इस कांवर यात्रा के माध्यम से भावना बोहरा भगवान शिव की कृपा से सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना करेंगी। उन्होंने कहा कि

“यह केवल एक पदयात्रा नहीं, बल्कि देवों के देव महादेव के प्रति हमारी आस्था, भक्ति और छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि के लिए सामूहिक प्रार्थना है।”


📌 यात्रा विवरण:

🗓️ तिथि: 21 जुलाई 2025 (सोमवार)
🕘 समय: प्रातः 9:30 बजे
📍 प्रस्थान स्थल: माँ नर्मदा मंदिर, अमरकंटक
🎯 गंतव्य: डोंगरिया महादेव एवं भोरमदेव महादेव मंदिर, कवर्धा


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading