
कवर्धा। वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले नगर पालिका प्रशासन बकायादारों पर कड़ा रुख अपना रहा है। इसी कड़ी में नवीन बाजार के व्यापारी मंजीत सिंह पिता गोविंद सिंह की तीन दुकानों (क्रमांक 17, 18, 19) को सील कर दिया गया है। इन दुकानों पर कुल ₹15,31,238 का बकाया था, जिसे चुकाने के लिए बार-बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन भुगतान न होने के कारण यह कार्रवाई की गई।
बकायादारों के नाम सार्वजनिक करने की तैयारी
नगर पालिका ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि अन्य बकायादार जल्द से जल्द अपना किराया और प्रीमियम राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनकी दुकानों पर भी ताले लगाए जाएंगे। इसके अलावा, सभी बकायादारों के नाम, पते और बकाया राशि सार्वजनिक करने की योजना भी बनाई जा रही है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) का आदेश – शत-प्रतिशत वसूली अनिवार्य
मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू ने सभी नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर शत-प्रतिशत वसूली का निर्देश जारी किया। सीएमओ ने कहा कि जो दुकानदार लंबे समय से बकाया किराया और प्रीमियम नहीं चुका रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष की अपील
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने सभी बकायादारों से अपील की कि वे जल्द से जल्द बकाया किराया, जलकर, प्रीमियम राशि आदि जमा कर दें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बकाया नहीं चुकाया गया तो नल कनेक्शन विच्छेद और दुकान सीलिंग की कार्रवाई तेज कर दी जाएगी।
सीलिंग से बचने के लिए तुरंत करें भुगतान
नगर पालिका प्रशासन ने बताया कि दुकानदारों को अनेकों बार पत्राचार और व्यक्तिगत निवेदन किया गया कि वे अपना बकाया जमा करें। इसके बावजूद राशि नहीं जमा करने पर सीलिंग की कार्यवाही करनी पड़ी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बकाया भुगतान में देरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
नगर पालिका प्रशासन ने व्यापारियों को चेताया कि वे जल्द से जल्द बकाया चुकाएं, अन्यथा उनके नाम सार्वजनिक कर दिए जाएंगे और संपत्तियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।