कवर्धा विशेषक्राइम सेल

कबीरधाम पुलिस को बड़ी कामयाबी – ट्रक के गुप्त चैंबर से 120 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

कवर्धा। जिले की चिल्फी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार करते हुए एक ट्रक के गुप्त चैंबर से 120 किलो गांजा बरामद कर दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही ने नशे के कारोबार में लगे गिरोहों को तगड़ा झटका दिया है।

यह सफलता पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल व पंकज पटेल के मार्गदर्शन और डीएसपी संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में मिली। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना चिल्फी की टीम ने त्वरित घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक RJ 14 GG 9595 को रोका। गहन जांच में ट्रक के केबिन और ट्रॉली के बीच एक बारीकी से बनाए गए गुप्त चैंबर से 115 पैकेटों में करीब 120 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।

गिरफ्तार तस्करों के नाम –

  1. अकरम खान, पिता बशीट खान, उम्र 37 वर्ष, निवासी – हरनावदा पिया, थाना पिड़ावा, जिला झालावाड़ (राजस्थान)
  2. पप्पु सिंह, पिता हरी सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी – हरनावदा पिया, थाना पिड़ावा, जिला झालावाड़ (राजस्थान)

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गांजा को उड़ीसा से राजस्थान के कोटा शहर ले जा रहे थे। तस्करी को छिपाने के लिए ट्रक में बड़ी ही चालाकी से गुप्त चैंबर तैयार किया गया था।

इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी –
निरीक्षक उमाशंकर राठौर, सउनि बीरबल साहू, आरक्षक इरफान खान, आंसू तिवारी, पप्पू पनागर, सुनील मेरावी, अजय चंद्रवंशी, सुभाष नौरंगे और हरजेंद्र रात्रे की सतर्कता और पेशेवर कार्रवाई की सराहना की गई है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि नशे के विरुद्ध इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

यह कार्रवाई न केवल नशे के सौदागरों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है, बल्कि समाज को सुरक्षित और नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम भी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading