कवर्धा विशेष

पंडरिया के वनांचल को बड़ी सौगात, ₹14.58 करोड़ की 3 सड़कों का भूमिपूजन

कवर्धा। पंडरिया विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य वनांचल क्षेत्रों में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। विधायक भावना बोहरा ने ग्राम पाढ़ी और भाकुर में ₹14 करोड़ 58 लाख 5 हजार की लागत से बनने वाली तीन बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजनाओं का विधिवत भूमिपूजन किया। इन सड़कों के बनने से दूरस्थ गांवों का सीधा जुड़ाव मुख्य मार्गों से होगा और आवागमन पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पंडरिया से बकेला तक 13 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण ₹9.52 करोड़ की लागत से किया जाएगा। वहीं ग्राम भाकुर में सेंदुरखार से छिंदीडीह तक 10.50 किलोमीटर सड़क ₹3.38 करोड़ की लागत से बनेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पंडरीपानी से बाकी बोदरी (पंडरिया) तक 2.30 किलोमीटर सड़क का निर्माण ₹1.67 करोड़ से किया जाएगा।

इस मौके पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि वर्तमान समय में पंडरिया विधानसभा में करीब 350 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य जारी है। आने वाले समय में इससे ग्रामीणों को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस विकास कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।

कई गांवों को होगा सीधा फायदा

इन सड़कों के निर्माण से मोतिमपुर पाढ़ी, गांगपुर, गौरकापा, खैरझिटी पुराना, लिम्हईपुर, देवसरा, बकेला, भाकुर, तेलियापानी धोबे, जखनाडीह, छिंदीडीह, पंडरीपानी और बाकी बोदरी समेत आसपास के कई गांवों के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

“सड़कें विकास की रीढ़ हैं”

विधायक भावना बोहरा ने कहा कि सड़कें केवल रास्ता नहीं, बल्कि विकास की मजबूत नींव हैं। वनांचल और आदिवासी क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में इन परियोजनाओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।

भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष नंदिनी साहू, जिला पंचायत सदस्य दीपा ध्रुवे सहित भाजपा के कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading