कवर्धा विशेषचर्चा में हैछत्तीसगढ़ प्रादेशिकहाईलाइट्स

भावना बोहरा ने विधानसभा में उठाया बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा, विकास योजनाओं की भी रखी बात

पंडरिया क्षेत्र में सड़क निर्माण, पालिका नियुक्ति, सिलाई मशीन योजना और सिंगल विंडो सिस्टम पर मांगी जानकारी

रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर स्थानीय विकास कार्यों तक कई गंभीर मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने सदन में बांग्लादेशी घुसपैठ, सड़क निर्माण, नगरपालिका व पंचायतों में रिक्त पदों, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन योजना और उद्योगों से संबंधित एकल खिड़की प्रणाली पर सवाल उठाए।


बांग्लादेशी घुसपैठ पर जताई गहरी चिंता

भावना बोहरा ने कहा कि प्रदेश में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ लगातार बढ़ रही है, जिससे आंतरिक व राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने बताया कि एटीएस की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल से घुसपैठ कर लगभग 5,000 बांग्लादेशियों के छत्तीसगढ़ आने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर, रायपुर और भिलाई जैसे शहरों में कई घुसपैठिए अवैध गतिविधियों—जैसे नशा, तस्करी, चोरी, चाकूबाजी—में संलिप्त हैं।

विधायक ने सरकार की सराहना करते हुए बताया कि अब तक 30 घुसपैठियों को वापस भेजा गया है और 24×7 सक्रिय टोल फ्री नंबर 1800-233-1905 के माध्यम से आम नागरिक भी संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी दे सकते हैं।


पंडरिया में 13.50 किमी सड़क निर्माण पूर्ण

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में जनवरी 2024 से जून 2025 के बीच 13.50 किलोमीटर लंबाई की कुल 4 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि

  • वर्ष 2024-25 में 15 सड़कों को स्वीकृति मिली है, जिनमें से हरिनाला पुल निर्माण पूर्ण हो चुका है।
  • वर्ष 2025-26 में 14 सड़कों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 10 की लागत तय कर दी गई है।

शेष सड़कें निविदा और स्वीकृति प्रक्रिया में हैं।


सिलाई मशीन योजना में लाभ सीमित

विधायक बोहरा ने मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना की प्रगति पर प्रश्न किया।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि योजना के तहत

  • 18 से 50 वर्ष की पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिकों को ₹7,900 की सहायता दी जाती है।
  • पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में अब तक 23 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से केवल 6 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं।

उन्होंने बताया कि बाकी पात्र महिलाओं को जल्द लाभान्वित किया जाएगा।


उद्योग स्थापना में सिंगल विंडो सिस्टम की भूमिका

विधायक बोहरा ने उद्योग स्थापना की प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की उपयोगिता पर जानकारी मांगी। मंत्री देवांगन ने बताया कि

  • यह एक ऑनलाइन व्यवस्था है, जिसमें सभी श्रेणियों के उद्योगों को अनुमति व स्वीकृति एक स्थान पर उपलब्ध होती है।
  • 2020 से 2025 तक 43,831 आवेदनों का निराकरण किया गया है।

पालिका और पंचायतों में 11 पद रिक्त

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका पंडरिया, नगर पंचायत पंडातराई और इंदौरी में कुल 11 पद रिक्त हैं।

  • इनमें उप अभियंता, लेखापाल, सहायक वर्ग, भृत्य जैसे पद शामिल हैं।
  • अस्थायी रूप से अन्य निकायों से अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं।
  • सरकार ने बताया कि स्थायी नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading