
कोंडागांव। जिले के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समग्र शिक्षा के प्रभारी लेखापाल अरुण सेठिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखापाल दिव्यांग शिक्षक से अच्छी जगह पोस्टिंग दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था। पीड़ित शिक्षक द्वारा एसीबी में शिकायत किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।
कैसे हुआ खुलासा?
जानकारी के मुताबिक, दिव्यांग शिक्षक दिलीप कुमार ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि लेखापाल अरुण सेठिया पोस्टिंग के बदले 30,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
दिलीप कुमार ने बताया कि:
✔️ अक्टूबर 2024 में स्पेशल एजुकेटर के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी।
✔️ दिसंबर 2024 में इंटरव्यू हुआ, और उनका चयन शिक्षक पद के लिए हो गया।
✔️ लेकिन जब पोस्टिंग की बारी आई, तो लेखापाल अरुण सेठिया ने 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।
✔️ दिलीप कुमार रिश्वत देने में असमर्थ थे, और लगातार परेशान किए जाने के बाद उन्होंने एसीबी से शिकायत की।
रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी
पीड़ित की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जाल बिछाया।
1️⃣ दिलीप कुमार को 20,000 रुपये लेकर आरोपी के पास भेजा गया।
2️⃣ जैसे ही दिलीप कुमार ने पैसे सौंपे, एसीबी की टीम ने लेखापाल को रंगे हाथों पकड़ लिया।
3️⃣ आरोपी के पास से रिश्वत की रकम जब्त कर ली गई और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
आगे की कार्रवाई जारी
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और अन्य संलिप्त अधिकारियों की भी जांच की जाएगी।
शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश
यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है। एसीबी अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी जाती है, तो वे तुरंत इसकी शिकायत करें।
✔️ आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
✔️ रिश्वतखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।