कवर्धा विशेष

मानिकपुर में जलमग्न सड़क : जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते छोटे -छोटे बच्चें,मोहल्लेवासियों ने सड़क पर धान लगाकर किया प्रदर्शन,अब सड़क पर मछली पालन करने की तैयारी

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। मानसूत्र सत्र विकास के नाम पर लाखों की राशि गमन का पोल खोल रही है। कबीरधाम के बोडला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर के रास्ते से लगभग 3 फिट ऊपर पानी भरा हुआ हैं। जिससे वार्डवासियों और आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह एक मुख्य मार्ग है, और इस रास्ते से ज्यादातर लोगों का आवागमन लगा रहा है। किंतु पानी जमावट के कारण सभी लोगो कि कार्य बाधित है। यह पूरा मामला वार्ड नं 10 और 11 की है। परिशानियो से घिरे लोगो ने रास्ते में धन रोपण करके प्रदर्शन कर किए तत्काल समाधान नहीं होने पर मछली पालन करने की तैयारी शुरू कर दिए है।

पालक और स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी

वार्ड 10 और 11 में लगभग 50 से भी अधिक छोटे-छोटे स्कूली बच्चे है।जो पानी भरे रास्ते से अपनी जान जोखिम में डालकर उसे मजबूरन पार करते है। उचित संसाधन एवम व्यवस्था के अभाव में पालको की परेशानी और चिंता बढ़ी हुई है।

जनप्रतिनिधियों है मौन, बड़े हादसे का कर रहे इंतज़ार

वार्ड वाशियो का कहना है कि इनकी सूचना और कई बार गुहार लगाई गई है ।किंतु विभागीय,जनप्रतिनिधियो और गांव के प्रमुख लोगो के उदासीन रवैए के चलते कोई समाधान नहीं मिला है। इसकी सूचना पूर्व में भी दिया चुका है।किंतु जनप्रतिनिधियो को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

लगातार लंबे समय से पानी भरे रहने से संक्रमण का खतरा

वही वार्ड वासियों का कहना है,काफी दिनों से पानी का जमावट बना हुआ है।बता दे काफी दिनो से पानी भरे रहने से कई तरह से जीवाणु और कीटाणु पानी में पनपने लगते है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जायेगा।जिसके चलते आने वाले दिनों में लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

धन रोपण कर किए प्रदर्शन, अब मछली पालन की तैयारी

बार बार सूचना और शिकायतो के बावजूद भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही और उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वार्डवासियों ने मिलकर पानी भरी जगह में धन रोपण करके प्रदर्शन कर रहे है और आने वाली दिनो मे मछली पालन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading