कवर्धा विशेष

गन्ना किसानों को 10.09 करोड़ का हुआ भुगतान, पंडरिया शुगरमील खरीदी में प्रदेश में अव्वल

कवर्धा। पंडरिया विकासखंड में संचालित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना ने किसानों को 10.09 करोड़ रुपये का भुगतान जारी किया है। कारखाना के प्रबंध संचालक उत्तर कुमार कौशिक ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 में 7,739 शेयरधारक किसानों को शेष गन्ना रिकवरी राशि 5.94 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है, जिससे इस सत्र की कुल 31.19 करोड़ रुपये की रिकवरी राशि का पूर्ण भुगतान हो चुका है।

गन्ना खरीदी में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान

पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना किसानों से 315.10 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदी जारी है। किसानों को राहत देने के लिए 24 नवंबर 2024 से 7 दिसंबर 2024 तक गन्ना विक्रेता किसानों को 150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 4.15 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि शेष राशि जल्द ही जारी की जाएगी।

अब तक 1,41,595.781 मीट्रिक टन गन्ने की खरीदी हो चुकी है, जिसकी रिकवरी 12.40% दर्ज की गई है, जो प्रदेश में सर्वोच्च है। कारखाने ने किसानों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

4 फरवरी 2025 तक किसानों को कुल 27.29 करोड़ रुपये का भुगतान

पेराई सत्र 2024-25 की शुरुआत के बाद से 4 फरवरी 2025 तक कुल 27.29 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। इससे किसानों को समय पर आर्थिक सहायता मिल रही है, जिससे वे अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।

यह शक्कर कारखाना किसानों को उचित मूल्य पर गन्ने की खरीदी और समय पर भुगतान सुनिश्चित कर उनके आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading